अगर आप अभी blogging में नए हो या ब्लॉग्गिंग सिख रहे हो तो आपको पता नहीं होगा की हर blogging platform की कुछ settings होती है जिसे करना ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी होता है। अगर आपने अपना starting blog free blogging platform blogger पर बनाया है तो इसमें आपको blogger basic settings करनी होती है। जिससे हमारा ब्लॉग user friendly बने और blog seo भी बेहतर हो सके।
आजकल हर कोई blogging करना पसंद कर रहा है, कई लोग इसे मजे के लिए कर रहे है, और कई लोग इसे अपने नाम के लिए कर रहे है, तो कई लोग blogging में आपना career बनाने के लिए ब्लॉग्गिंग कर रहे है। अगर आपने भी blogging start की है। और आप भी blogging में career बनाना चाहते हो, एक success blogger बनाना चाहते हो, तो आपके Blog पर traffic होना बेहद जरुरी है। अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं होगा। और आप ब्लॉग पर कितनी भी post published कर दोगे। फिर भी वह आपकी मेहनत किसी काम की नहीं है। अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए। आपको अपने blog को seo friendly, user friendly बनाना होगा। Blogger basic settings करनी होगी। ब्लॉग को नामी सर्च इंजन्स, जैसे – google, bing, yahoo, yandex webmaster tools में सबमिट करना होगा। blog website का प्रचार करना होगा। जिससे लोगो को और सर्च इंजन्स को आपके ब्लॉग के बारेमे पता चलेगा।
तो आज हम इस पोस्ट में देखेगे blogger basic settings कैसे करते है। और आने वाले पोस्ट में हम आपको blogging के बारेमे पूरी जानकारी देगे, जिसे फॉलो करके आप एक powerful blog बना सकते हो। और blogging कर सकते हो। तो चलिए पड़ते रहिये और जानिए blogger basic settings कैसे करते है।
Blogger Basic Settings कैसे करते है।
Blogger basic settings का हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर search engines पर और हमारे blog traffic पर काफी असर पड़ता है। अगर हमारी ब्लॉग की सेटिंग ही गलत होगी। तो उस ब्लॉग पर ट्रैफिक की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
Step 1
Blogger basic settings करने के लिए। आपको सबसे पाहिले अपना blogger का डैशबोर्ड ओपन करना है।
Step 2
डैशबोर्ड ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में आपको कई ऑप्शन नजर आएगे। इनमे से आपको सेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करना है। अब आपके सामने blogger basic settings ओपन हो जाएगी।
अब आपको यहाँ पर Title, Description, Privicy, Blog Address, Blog Authors, Blog Readers, इस तरह के ऑप्शन दिखाई देगे।
इस सेटिंग को आपको चेंज करना है। हम आपको बता रहे है। इस तरह से आप अपने ब्लॉग की सेटिंग कर लीजिए।
1] Title
टाइटल यानि आपके ब्लॉग का शीर्षक जोकि सर्च इंजन में ब्लॉग को सर्च करने पर दिखाई देता है। इस टाइटल को आप अपने ब्लॉग के अनुसार रख सकते हो। यानि आप किस टॉपिक पर blogging करते हो। उससे जुडा आप अपने ब्लॉग का टाइटल रख सकते हो।
टाइटल चेंज करने के लिए। टाइटल के सामने Edit पर क्लिक करे, अब एक बॉक्स आएगा इसमें आपको अपना टाइटल लिखना है। आप जोभी टाइटल लिखना चाहते हो, उसे बॉक्स में लिखकर Save changes पर क्लिक करे। आपके ब्लॉग का टाइटल बदल जाएगा।
2] Description
डीस्क्रेप्शन यानि ब्लॉग के बारेमे थोड़े शब्दों में जानकारी। यह डीस्क्रेप्शन भी सर्च इंजन में ब्लॉग टाइटल के निचे नजर आता है। जिसे पड़कर लोग समज जाते है। वेबसाइट पर किस बारेमे जानकारी दी गई है। डीस्क्रेप्शन में, आप अपने ब्लॉग पर किस बारेमे जानकारी देते हो वह लिखना होता है।
डीस्क्रेप्शन लिखने के लिए। डीस्क्रेप्शन के सामने वाले Edit पर क्लिक करे अब एक बॉक्स आएगा इसमें आप ब्लॉग पर क्या सिखाते हो। ब्लॉग पर किस बारेमे जानकारी देते हो वह लिखना है। ध्यान रखे आपको डीस्क्रेप्शन सिर्फ 150 शब्दों तक का लिखना है। डीस्क्रेप्शन लिखने के बाद Save changes पर क्लिक पर करना है।
3] Privicy
प्राइवेसी में आपको दो ऑप्शन दिखाई देगे।
1) Add your blog to our listing
2) Let Search engines find your blog
इन दोनों ऑप्शन को YES करे, और Save changes पर क्लिक करे।
4] Blog Address
blog address यानि की आपका ब्लॉग जिस एड्रेस पर नजर आता है, वह एड्रेस अगर आप इसे बार बार चेंज करते हो, तो इससे आपकी ट्रैफिक पर बहुत ही बुरा असर पड सकता है। इसलिए एक ही बार तय कर ले की आपको कोणसा एड्रेस अपने ब्लॉग के लिए रखना है। और ब्लॉग एड्रेस रखने के बाद उसे सर्च इंजन से सबमिट जरुर करे।
5] Blog Authors
ब्लॉग ऑथर अगर आप अकेले ही अपने ब्लॉग को लिखते हो। तो यह ऑप्शन इतना जरुरी नहीं है। अगर ब्लॉग को एक से जादा लोग लिखते है। तो आप यहाँ पर उनके नाम को जोड़ कर उन्हें ऑथर के रूप में जोड़ सकते हो।
ब्लॉग ऑथर जोड़ने के लिए। Add Authors पर क्लिक करे। अब एक बॉक्स आएगा इसमें आप जिसका भी नाम लिखना चाहते हो। उसकी जीमेल आईडी डाले। और invite Authors क्लिक करे, अब आपने जिस ऑथर को रिक्वेस्ट की होगी। उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते ही वह व्यक्ति ऑथर के रूप में ब्लॉग पर जुड़ जाएगा।
6] Blog Readers
ब्लॉग रीडर्स यहाँ पर आपको Public, Private-Only Blog authors, Private- Only these readers इस तरह के ऑप्शन नजर आएगे।
अगर आपने पब्लिक ब्लॉग बनाया है। तो Public को चैक मार्क करे।
अगर आप Private-Only Blog authors पर क्लिक करोगे, तो आपका ब्लॉग प्राइवेट हो जाएगा। और आपके ब्लॉग को आपके अलावा और कोई नहीं देखा सकेग।
अगर आप Private- Only these readers को क्लिक करोगे, तो आपके ब्लॉग को सिर्फ सलेक्टेड रीडर्स ही देख सकेगे। जीने आपने ऐड किया होगा।
इस तरह से आप अपने blogger basic settings करके, अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बड़ा सकते हो, और सर्च इंजन में अपने ब्लॉग वेबसाइट को इंडेक्स कर सकते हो।
अगर आपका कोई सवाल या सुजाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताए।
Bigguidehindi की नई और लेटेस्ट पोस्ट का अपडेट अपने जीमेल इनबॉक्स में प्राप्त करने के लिए। Bigguidehindi को सब्सक्राइब करे।
Awesome information
thanks